Pm kisan yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट | PM Kisan Yojana List 2022 | PM Kisan Status 2022 | किसान सम्मान निधि लिस्ट | Kisan Samman Nidhi eKYC | Kisan Samman Nidhi|किसान योजना 6000|agriculture department| pm kisan helpline number| 

 परिचय:- 

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय वित्त पोषित योजना है ,जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित होती है इस योजना के अंतर्गत देश के सभी भूस्वामी कृषि परिवारों को उनकी कृषि भूमि के आधार पर ध्यान दिए बिना प्रति वर्ष प्रत्येक 4 माह में ₹2000 की तीन सामान किस्तों में ₹6000 तक की सहायता प्रदान की जाती है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण  अर्थात DBT के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि को केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है|

                योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी। उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था, जबकि योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था। लेकिन देश में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एवं इस योजना में किसानो की दिलचस्पी होने के कारण सालाना खर्च में बढ़ोतरी हुई है।
 छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है। बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस नगदी से बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है।
इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है। उसकी पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा करती है। योजना की सफलता में डिजिटल प्रणाली की भूमिका अहम साबित हो रही है।
उद्देश्य:-
(1) देश के सभी भूमि धारक पात्र किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करना

(2)कृषि और अन्य गतिविधियों एवं घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों के बीच  आवश्यकताओं को पूर्ण करना|

(3)पीएम किसान के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि कृषक बैंकों से सरलता पूर्वक ऋण प्राप्त कर सकें

(4)सभी कृषकों को समय बाद भुगतान करने पर चार पर्सेंट की अधिकतम ब्याज दर पर फसलों एवं पशु पालन हेतु लघु अवधि के ऋण प्राप्त करने में सहायता होगी|

कौन-कौन इसके पात्र नहीं है- 

संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक, पूर्व और वर्तमान मंत्री, लोकसभा राज्यसभा विधानसभा विधानपरिषद के पूर्व और वर्तमान सदस्य, नगर निगम के पूर्व और वर्तमान महापौर, केंद्र और राज्य सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी, आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति, डॉक्टर इंजीनियर वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट जो अपने पेशे का निर्वहन कर रहे हैं यह सभी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान भाई दो माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, पहला माध्यम कॉमन सर्विस सेंटर है, दूसरा माध्यम किसान भाई खुद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पीएम किसान योजना के लिए कैसे आवेदन करें-

    • किसान योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा।
    • वहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के दस्तावेज ले कर जाना होगा।
    • CSC संचालक को सभी डॉक्यूमेंट दें और किसान योजना में आवेदन करने को कहें।
    • आवेदन शुल्क देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन हो जायेगा
    • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है. मात्र 5 से 10 मिनट में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
    • ऑनलाइन खुद कैसे आवेदन करें-

        • सबसे पहले पीएम किसान योजना के लिए नया आवेदन करने के लिए  पर जाएँ, आधिकारिक वेबसाइट है।-pmkisan.gov.in
        • अब यहां New Farmer Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
        • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और फॉर्म को सब्मिट कर दें


      • Pm kisan helpline number-155261/011-24300606

      इस योजना के और सटीक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pmkisaan.gov.in पर विजिट करें  यह पोस्ट का उद्देश मात्र जानकारी देने के उद्देश्य से है|
      Post a Comment (0)
      Previous Post Next Post