प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना :PMFBY

पीएम फसल बीमा योजना|पीएम फसल बीमा योजना क्या है|प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू हुई |प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2022|PMFBY|

                प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना :PMFBY


प्रधानमंत्री फसल बीमा काा उद्देश्य प्राकृतिक आपदा तथा कीट एवं रोगों के कारण होने वाले फसल क्षतिि को बीमा कवरेज एवं वित्तीय सहायता प्रदान कियााा जाता है|कृषिि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धति को अपनाने के लिए किसानोंं को प्रोत्साहित करना कृषि क्षेत्रर में के ऋण प्रवाह को सुनिश्चित करना|इस योजना के लिये 8,800 करोड़ रुपयों को खर्च किया जायेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत, किसानों को बीमा कम्पनियों द्वारा निश्चित, खरीफ की फसल के लिये 2% प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान करेगा।
इसमें प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के खिलाफ किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली बीमा की किस्तों को बहुत नीचा रखा गया है, जिनका प्रत्येक स्तर का किसान आसानी से भुगतान कर सके। ये योजना न केवल खरीफ और रबी की फसलों को बल्कि वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है, वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिये किसानों को 5% प्रीमियम (किस्त) का भुगतान करना होगा।

इसके लाभार्थी कौन-कौन हो सकते हैं-

फसल उपजाने वाले पाटीदार और जोतदार सहित सभी किसान जिन्हें फसल बीमा की आवश्यकता है योजना के लिए पात्र हैं

प्रारंभ में यह केवल ऋण ग्रस्त किसानों के लिए ही था हालांकि अब इसे सभी किसानों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है

शामिल की गई फसलें- 

अनाज ,मोटे अनाज, दलहन ,तिलहन, बागवानी फसलें ,वाणिज्यिक फसलें आदि के लिए किया जा सकता है

जोखिम का कवरेज-

यह योजना  शुष्क मौसम, बाढ़, कीट प्रसार और रोग के हमले भूस्खलन, तूफान ,ओलावृष्टि, चक्रवात आदि जोखिमों के कारण के आधार पर  कवर करने का प्रावधान करते हैं

 युद्ध और दुर्भावनापूर्ण छती से होने वाली हानियों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है

किसानों द्वारा दे प्रीमियम की दर-

खरीफ फसल में बीमित राशि का 2 परसेंट

 रवि फसल का डेढ़ परसेंट

 वाणिज्यिक एवं बगवानी फसलें का बीमित राशि का 5 परसेंट

Note- इस पोस्ट का एकमात्र उद्देश्य जानकारी प्रदान करना है कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सभी जानकारी प्राप्त करें



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post